Posts

Showing posts from May, 2023

नूंह जिले को साइबर अपराध मुक्त बनाने में जुटी जिला पुलिस

Image
नूंह जिले को साइबर अपराध मुक्त बनाने में जुटी जिला पुलिस मोहम्मद मुस्तफा, नूंह | ATV HARYANA | 03-05-2023 | जिला पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लोगों को ठगी से बचाने के लिए लगातार जागरुक अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बुधवार को पुलिस लाइन के सामने साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के लिए पुलिस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठग तरह तरह का लालच देकर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, ऐसे ठगों से बचने के लिए ओटीपी, बैंक डिटेल, फोन पे या पेटीएम के नाम पर अपनी गोपनीय जानकारी ना दें। कुछ लोग आपको अपना जान पहचान वाला बताकर फोन करते हैं और फिर आपको पैसे भेजने का झांसा देकर आपके खाते को खाली कर देते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है।  पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि साइबर ठगी होने पर डायल 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर ठगी किए गए पैसों को वापिस लौटा सकते हैं। उन्होंने कहा कि साइबर ठग इतने शातिर हो गए हैं कि ठगी के नए नए तरीके अपनाते हैं और लोगों के साथ ठगी करते हैं। ठगी ...