Posts

Showing posts from May, 2024

राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सहभागी बनेगा मेवात : गौरव जैन

Image
  राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सहभागी बनेगा मेवात : गौरव जैन मोहम्मद मुस्तफा, एटीवी हरियाणा, नूंह । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता गौरव जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात को 25 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाइये और ज्यादा से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में भरपूर मतदान करना चाइये क्योंकि आने वाले पांच साल विकास की दृष्टि से मेवात के लिए बहुत अहम हैं । मेवात के पिछड़ेपन को धोने के लिए पूर्व में भी भाजपा सरकार व राव इंद्रजीत सिंह ने बहुत काम किया है । और आने वाले पांच साल मेवात के लिए नया अध्याय लिखेंगे । ऐसे में सरकार में साझेदारी बहुत जरूरी है । यह तय माना जा रहा है कि केंद्र में  भाजपा सरकार बनने जा रही है और राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा से हैट्रिक लगाने जा रहे हैं । ऐसे में विकास की बागडोर राव पर निर्भर करेगी । आने वाले पांच सालों में रेल लाइन का  विस्तार , झिरका कॉलेज निर्माण , दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का काम पूरा होना , दिल्ली अलवर रोड का निर्माण , रोजका मेव औधौगिक क्षेत्र ...