Posts

Showing posts from June, 2023

रात के अंधेरे में खंडहर मकान में नवजात को फेंक कर कल्युगी मां फरारा

Image
रात के अंधेरे में खंडहर मकान में नवजात को फेंक कर कल्युगी मां फरारा मोहम्मद मुस्तफा, मेवात | ATV HARYANA | खंड के डूंगेजा गांव में बृहस्पतिवार को एक खंडहर मकान में नवजात बच्ची मिलने से लोगों में हडकंप मच गया। जैसे-जैसे ग्रामीणों को मामले की सूचना मिलती गई, वैसे-वैसे ग्रामीणों की भीड़ भी घटना स्थल पर बढ़ती गई। लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बच्ची को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली कल्युगी मां की इस करतूत ने ग्रामीणों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कल्युगी मां को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के विचार आने लगे, लेकिन खबर लिखे जाने तक कल्युगी मां का कोई सुराग नहीं लग पाया।  जानकारी के अनुसार शब्बीर निवासी डूंगेजा ने बताया कि वह अपने पडोस के मकान पर पेंट करने के लिए छत पर चढ़ा था, तभी उसको अचानक छोटे बच्चे जैसी रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने नजदीक से जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी जिसके शरीर पर मक्खी और चींटियां लग रही थी। जैसे-जैसे लोगों को इस बात की भनक लगने लगी...

आसमान छू रहा ईंटों का भाव, कैसे बने आशियाना

Image
  आसमान छू रहा ईंटों का भाव, कैसे बने आशियाना  मोहम्मद मुस्तफा, नूंह | ATV HARYANA | मेवात क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे ईंटों दाम से आमजन चिंतित है। ऐसे में लोगों का आशियाना बनाने का सपना मुश्किल सा हो गया है। भट्टा संचालकों द्वारा वसूले जा रहे मनमाने दामों से लोगा सरकार को कोस रहे हैं। लेकिन न तो जिला प्रशासन द्वारा और न सरकार द्वारा ही ईंटों के मूल्य नियंत्रण पर ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। चर्चा है कि ईंटों के इतने दाम कभी नहीं सुने। 7000 हजार से लेकर 8000 हजार तक के ये दाम लोगों को चौंका रहे हैं। लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन और सरकार ईंटों के मूल्य नियंत्रण पर ठोस कदम उठाए, ताकि आशियाना बनाने का सपना साकार हो सके। शहाबुद्दीन, तोसीफ खान, जानू नवलगढ़, अली मोहम्मद, फजरुद्दीन आदि का कहना है कि ईंटों का मनमाना भाव लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन साल पहले जो मकान चार से पांच लाख रुपये की लागत में बनकर तैयार हो रहा है, आज के दौर में वह मकान आठ से दस लाख रुपये की लागत में तैयार हो रहा है। छोटा से छोटा सिंगल कमरा भी दो लाख से कम लागत के बिना तैयार...

शिकरावा गांव में कृषि विभाग ने दिया किसानों को पावर वीडर मशीन का प्रशिक्षण

Image
  शिकरावा गांव में कृषि विभाग ने दिया किसानों को पावर वीडर मशीन का प्रशिक्षण मोहम्मद मुस्तफा, पिनगवां | ATV HARYANA | शिकरावा गांव में शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा किसानों को पावर वीडर मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर कपास की फसल में पावर वीडर मशीन को चलाकर किसानों को समझाया गया कि इस मशीन के माध्यम से किसान कपास, गन्ना व सब्जी की खेती मेेंं निराई-गुडाई तथा फावरा का कार्य आसानीपूर्वक कर सकते हैं। यह मशीन बागवानी विभाग द्वारा किसानों को सबसीडी पर दी जा रही है, जो डीजल व पेट्रोल दोनों में उपलब्ध है। सरकार की कोशिश है कि इस मशीन को अब कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को सब्सीडी पर दिया जाए। कृषि पर्यवेक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पावर वीडर मशीन किसानों के लिए कृषि को आसान बनाने के लिए बेहतर विकल्प है। इससे किसान कृषि को आसान बना सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हिसार से पहुंची टीम द्वारा पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व नगीना क्षेत्र में किसानों को पावर वीडर मशीन द्वारा कपास की फसल में निराई व गुडाई करके किसानों को पावर वीडर मशीन के बारे में जानकारी दी गई। पावर वीडर मशीन के कार्य को...