रात के अंधेरे में खंडहर मकान में नवजात को फेंक कर कल्युगी मां फरारा

रात के अंधेरे में खंडहर मकान में नवजात को फेंक कर कल्युगी मां फरारा मोहम्मद मुस्तफा, मेवात | ATV HARYANA | खंड के डूंगेजा गांव में बृहस्पतिवार को एक खंडहर मकान में नवजात बच्ची मिलने से लोगों में हडकंप मच गया। जैसे-जैसे ग्रामीणों को मामले की सूचना मिलती गई, वैसे-वैसे ग्रामीणों की भीड़ भी घटना स्थल पर बढ़ती गई। लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद बच्ची को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली कल्युगी मां की इस करतूत ने ग्रामीणों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। कल्युगी मां को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के विचार आने लगे, लेकिन खबर लिखे जाने तक कल्युगी मां का कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार शब्बीर निवासी डूंगेजा ने बताया कि वह अपने पडोस के मकान पर पेंट करने के लिए छत पर चढ़ा था, तभी उसको अचानक छोटे बच्चे जैसी रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उसने नजदीक से जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी जिसके शरीर पर मक्खी और चींटियां लग रही थी। जैसे-जैसे लोगों को इस बात की भनक लगने लगी...