आपके मान सम्मान को भुलाया नहीं जाएगा: मुख्तियार अहमद

आपके मान सम्मान को भुलाया नहीं जाएगा: मुख्तियार अहमद कैथवाडा की सरदारी ने दिया मुख्तियार को समर्थन मोहम्मद मुस्तफा, कैथवाडा, एटीवी हरियाणा कामा विधानसभा के गांव अमरुका से कांग्रेस प्रत्याशी सीए मुख्तियार अहमद को हाथी पर बैठाकर भारी लाव लश्कर के साथ कैथवाडा में हुए समर्थन समारोह में पहुंचाया गया। इस मौके पर उनके साथ अमरुका गांव से भारी संख्या में लोगों का एक बड़ा काफिला रवाना हुआ। कैथवाडा गांव में आयोजित समर्थन समारोह में उम्मीद से अधिक भीड़ देखकर कांग्रेस प्रत्याशी मुख्तियार गदगद हो गए। समर्थन समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उन्हें चुनाव में भारी मतों से कामयाब करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि अब वह ऐसे नेताओं को पहचान चुके हैं, जो लूट और झूट की राजनीति करके जनता का नहीं बल्कि अपना विकास करते हैं। कैथवाडा गांव की सरदारी ने सीए मुख्तियार अहमद को पगडी बांधकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और चुनाव में तन मन व धन से साथ देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कामा विधानसभा से पढ़े लिखे और समाज के लिए कुछ करने वाले प्रत्याशी की आवश्यकत...