Posts

Showing posts from October, 2023

आपके मान सम्मान को भुलाया नहीं जाएगा: मुख्तियार अहमद

Image
  आपके मान सम्मान को भुलाया नहीं जाएगा: मुख्तियार अहमद कैथवाडा की सरदारी ने दिया मुख्तियार को समर्थन मोहम्मद मुस्तफा, कैथवाडा, एटीवी हरियाणा कामा विधानसभा के गांव अमरुका से कांग्रेस प्रत्याशी सीए मुख्तियार अहमद को हाथी पर बैठाकर भारी लाव लश्कर के साथ कैथवाडा में हुए समर्थन समारोह में पहुंचाया गया। इस मौके पर उनके साथ अमरुका गांव से भारी संख्या में लोगों का एक बड़ा काफिला रवाना हुआ। कैथवाडा गांव में आयोजित समर्थन समारोह में उम्मीद से अधिक भीड़ देखकर कांग्रेस प्रत्याशी मुख्तियार गदगद हो गए। समर्थन समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उन्हें चुनाव में भारी मतों से कामयाब करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि अब वह ऐसे नेताओं को पहचान चुके हैं, जो लूट और झूट की राजनीति करके जनता का नहीं बल्कि अपना विकास करते हैं।  कैथवाडा गांव की सरदारी ने सीए मुख्तियार अहमद को पगडी बांधकर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और चुनाव में तन मन व धन से साथ देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कामा विधानसभा से पढ़े लिखे और समाज के लिए कुछ करने वाले प्रत्याशी की आवश्यकत...

मौका मिला तो बदल दूंगा कामा की दिशा और दशा : मुख्तियार

Image
  मौका मिला तो बदल दूंगा कामा की दिशा और दशा : मुख्तियार  मोहम्मद मुस्तफा | कामा | एटीवी हरियाणा | कामा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का मजबूत दावेदार प्रत्याशी मुख्तियार सीए को क्षेत्र के लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र के लोग उनकी साफ छवि और सादगी को देखते हुए उन्हें अपने लिए बेहतर विकल्प मानकर उनका समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में झेंजपुरी गांव में ग्रामीणों द्वारा लगभग तीन लाख रुपये की माला डालकर ये साबित कर दिया कि जनता उन्हें कितना चाह रही है। इसके अलावा काफी गांवों में लोगों ने उनका फूलमालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया है। सियासी जानकारों की मानें तो सीए मुख्तियार की नैया पार हो सकती है, क्योंकि जिस तरह से लोगों द्वारा उनका समर्थन और सहयोग किया जा रहा है, इससे नहीं लगता कि उनकी मेहनत जाया होगी। एटीवी हरियाणा से बातचीत के दौरान सीए मुख्तियार ने बताया कि उनके क्षेत्र में शिक्षा स्तर कमजोर है, जिसकी वजह से इलाका पिछडता जा रहा है। यदि कामा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो तो यहां का पिछडापन दूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव के दौरे से उन्हें पता चल रहा है...