कांग्रेस को झटका: ब्लॉक समीति मेम्बर और सरपंच भाजपा में शामिल

कांग्रेस को झटका:  ब्लॉक समीति मेम्बर और सरपंच भाजपा में शामिल

पार्टी से जोडऩे में भाजपा नेता हबीब का अहम योगदान

मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा | नूंह |
मेवात में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है। गुरुवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के निवास पर जिला प्रभारी समय सिंह भाटी व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और भाजपा नेता हबीब हवन नगर नेतृत्व में नगीना ब्लॉक के चेयरमैन, पंचायत समीति के सदस्य और दर्जनभर सरपंचों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इन तमाम लोगों को भाजपा के साथ जोडऩे में भाजपा नेता हबीब हवननगर का अहम योगदान रहा। जिन्होंने उक्त लोगों को भाजपा की नीतियों से जोडऩे के बाद पार्टी में शामिल कराया।

 भाजपा नेता हबीब हवन नगर ने कहा कि अब वक्त आ गया है, बदलाव का। लोग लगातार अन्य पार्टियों को छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। मेवात में इस बार तीनों सीटों पर कमल खिलेगा। लोग अब जागरूक हो चुके हैं, जिन सरकारों में नेताओं ने जनता को झूठे आश्वासन देकर वोट बटोरकर अपना उल्लू सीधा किया है, लोग अब ऐसे नेताओं को भी पहचान चुके हैं। इसी का परिणा है, जो लगातार भाजपा पार्टी में शामिल  हो रहे हैं। 

इन लोगों ने छोड़ी कांग्रेस:-
अरसद चेयरमैन, निसार खूसपुरी ब्लॉक समिति मेम्बर, सहनवाज मुल्तान ब्लॉक समिति मेम्बर, ताहिर सिसोना ब्लॉक समिति मेम्बर, अरशद घागस ब्लॉक समिति मेम्बर, मुस्तकीम अटेरना ब्लॉक समिति मेम्बर, उमर मोहम्मद ईमामनगर ब्लॉक समिति मेम्बर, शाहिद जेताका ब्लॉक समिति मेम्बर, जाहिद गंडूरी ब्लॉक समिति मेम्बर, हक्कू बदरपुर ब्लॉक समिति मेम्बर, मोशिम सिटोरबास ब्लॉक समिति मेम्बर, जुनैद बलई ब्लॉक समिति मेम्बर, आलम गुमट ब्लॉक समिति मेम्बर, इब्राहिम रोनपुर ब्लॉक समिति मेम्बर, मुस्तुफा रानीका ब्लॉक समिति मेम्बर, नसीर कंकर खेड़ी, ईशा चैयरमेन खानपुर नूहं, नसीम सरपंच नगीना, फकरु सरपंच करहेड़ी, सहजाद, इकबाल पूर्व सरपंच खेड़ली नूहं, इरफान सरपंच खेड़ली नूहं, जुबेर गंडूडी, इरफान गंडूडी, वारिस पूर्व सरपंच गंडूडी, हाजी हारून खेड़ली नूहं, अली मोहम्मद खानपुर नूहं, तारीफ पूर्व ब्लॉक समिति मेम्बर खेड़ली नूहं, बल्लू प्रधान महुँ, सहमू पूर्व सरपंच खानपुर नूंह, उसमान पूर्व चैयरमेन मांडीखेड़ा, नेहना घागस, सलीम नगीना, साजिद नगीना।

Comments

Popular posts from this blog

पुन्हाना से टिकट की दावेदारी कर लोगों की नब्ज टटोल रहे संदीप खटाना

राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सहभागी बनेगा मेवात : गौरव जैन