Posts

पुन्हाना से टिकट की दावेदारी कर लोगों की नब्ज टटोल रहे संदीप खटाना

Image
पुन्हाना से टिकट की दावेदारी कर लोगों की नब्ज टटोल रहे संदीप खटाना मोहम्मद मुस्तफा, पुन्हाना | एटीवी हरियाणा | चुनाव को नजदीक आते देख सोहना विधानसभा छोडक़र कांग्रेस का एक कार्यकर्ता पुन्हाना विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर लोगों की नबज टटोल रहा है। सियासी जानकारों की मानें तो यहां से बाहर के लोगों द्वारा दावेदारी करना उनकी भूल है, यहां दो पुराने नेताओं के बीच ही वच्र्सव की जंग होगी। पार्टी भले ही बाहर के लोगों को टिकट दे भी दे, लेकिन फिर भी इतना आसान नहीं है। क्योंकि यहां दोनों पुराने नेताओं का अपना अपना वोट बैंक है। जबकि नए नेताओं के लिए यहां का मैदान बंजर भूमि की तरह है। कांग्रेस पार्टी से अपने लिए टिकट की दावेदारी करने वाले संदीप खटाना रविवार को शिकरावा मोड़ स्थित पुन्हाना में अपने नए कार्यालय पर पत्रकारों से रुबरु हुए। जहां पर पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि वह यहां से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडऩे आए हैं। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि वह अपनी विधानसभा छोडक़र यहां से क्यों चुनाव लडऩा चाहते हैं, जहां उनकी इतनी मजबूत पकड़ भी नहीं है। इस पर संदीप खटाना पत्रकारों को गोलमोल ...

राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सहभागी बनेगा मेवात : गौरव जैन

Image
  राव इंद्रजीत सिंह की जीत में सहभागी बनेगा मेवात : गौरव जैन मोहम्मद मुस्तफा, एटीवी हरियाणा, नूंह । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता गौरव जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात को 25 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाइये और ज्यादा से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में भरपूर मतदान करना चाइये क्योंकि आने वाले पांच साल विकास की दृष्टि से मेवात के लिए बहुत अहम हैं । मेवात के पिछड़ेपन को धोने के लिए पूर्व में भी भाजपा सरकार व राव इंद्रजीत सिंह ने बहुत काम किया है । और आने वाले पांच साल मेवात के लिए नया अध्याय लिखेंगे । ऐसे में सरकार में साझेदारी बहुत जरूरी है । यह तय माना जा रहा है कि केंद्र में  भाजपा सरकार बनने जा रही है और राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा से हैट्रिक लगाने जा रहे हैं । ऐसे में विकास की बागडोर राव पर निर्भर करेगी । आने वाले पांच सालों में रेल लाइन का  विस्तार , झिरका कॉलेज निर्माण , दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का काम पूरा होना , दिल्ली अलवर रोड का निर्माण , रोजका मेव औधौगिक क्षेत्र ...

माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार

Image
  माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार   मोहम्मद मुस्तफा |एटीवी हरियाणा |नूंह | इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र माह ए रमजान के महीने में इस बार रोजेदार 24 घंटे बिजली को तरस रहे हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी बिजली निगम के अधिकारियों के पास 24 घंटे बिजली देने का कोई आदेश नहीं आया है। जिसके कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजेदार सरकार को कोसने पर मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जान बूझकर 24 घंटे बिजली नहीं दे रही है।  तोसिफ खान बीसरू , मुकीम , साजिद ,   वासिद अली , लल्ला , हासम खान ने बताया कि रमजान के पाक महीने में हर साल 24 घंटे बिजली दी जाती है , मगर इस साल बिजली नहीं मिल रही है। जिससे रोजा रखने वाले रोजेदार परेशान हैं। रमजान के महीने में से छह दिन निकल गए हैं , लेकिन अभी तक बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के पास 24 घंटे बिजली का आदेश नहीं आया है। क्षेत्र के लोगों ने जिल...

मेवाती युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही लक्की 66 गैम की आदत

Image
मेवाती युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही लक्की 66 गैम की आदत मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा | नूंह | मेवात इलाके में इन दिनों लक्की 66 खेल तेजी के साथ पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में न केवल अनपढ़ व बेरोजगार युवा आ रहे हैं, बल्कि पढ़े लिखे युवा भी इस ओर कदम रख रहे हैं। इस खेल की लत युवा पीढ़ी को न केवल बर्बाद कर रही है, बल्कि उनके लिए खतरनाक भी साबित हो रही है। इसकी लत के शिकार युवा लालच में कीमती सामान और गहने तक को बेच देते हैं। जिससे धन और समय की बर्बादी हो रही है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लक्की 66 खेल की लत युवा पीढ़ी पर पूरी तरह हावी हो सकती है। क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने इसे बंद कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के अलावा मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजकर इसे बंद कराने की मांग की है।  सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ खान ने सीएम विंडों में भेजी शिकायत में बताया कि मेवात क्षेत्र में लक्की 66 खेल की लत के शिकार युवा अपने गेहने और कीमती सामानों को बेच रहे हैं। इतना ही नहीं इस खेल की लत के शिकार कई युवा जान भी गंवा चुके हैं। लेकिन यह खेल कम होने ...

रमजान के पहले जुमा में उमड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़

Image
  रमजान के पहले जुमा में उमड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा |नूंह | रमजान के पवित्र माह के पहले जुमा की नमाज गांव और शहरों की मस्जिदों में शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। जुमे में हर मस्जिद नमाजियों से भरी हुई नजर आई। नमाजियों ने जुमे की नमाज के बाद अपने गुनाहों की माफी के अलावा देश में अमन शांति और उन्नति के लिए भी दुआ मांगी। इस मौके पर जुमे की नमाज पढ़ाने वाले मौलानाओं ने गुनाहों से बचने, बुरे कामों को छोडक़र सही रास्ते पर चलने, आपस में प्यार मोहब्बत को बढ़ावा देने और रमजान के पाक महीने में एक दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बयान के  माध्यम से रोजा टूटने के कारण, रोजा से किन किन चीजों का परहेज करना चाहिए, कुरआन की इबादत सहित तमाम जानकारियां बयान के माध्यम से दी गई।  बता दें कि माह ए रमजान के पाक महीना बड़ी बरकत और रहमतों का महीना है। इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं, जो हर मुसलमान पर फर्ज होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक रोजेदार खुदा को राजी करने के लिए भूख और प्यास बर्दाश्त करते हैं। खास बात यह है कि इस महीने में ए...

ग्रामीणों की सेहत सुधारने के लिए आयुष विभाग ने लगाया नि:शुल्क कैंप

Image
ग्रामीणों की सेहत सुधारने के लिए आयुष विभाग ने लगाया नि:शुल्क कैंप मोहम्मद अनस | एटीवी हरियाणा | पुन्हाना | गुरुवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर यसबीर गहलोत के दिशा निर्देशानुसार गांव डूंगेजा में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें बच्चे, बड़े बूढ़े और महिलाओं ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस कैंप में डॉक्टर खुर्शीद अहमद और उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें दवाईयां देने के साथ-साथ परामर्श भी दिया। कैंप में 48 मरीजों की बीपी, सूगर और खून की जांच की गई। डॉ.खुर्शीद अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सेहत संवारने के लिए आयुष विभाग द्वारा गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर अपनी बीमारियों का इलाज आसानी से करा रहे हैं। गांवों में अधिकतर महिलाओं में खून की कमी मिल रही है। खान पान ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। इसके अलावा कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिनके बारे में बिना जांच व्यक्ति को पता नहीं चल पाता है। जांच के माध्यम से लोग ऐसी बामारियों का भी इलाज करा रहे हैं। डॉ.खुर्शी...

अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में फसल खरीद संबंधी तैयारियां समयबद्ध हों सुनिश्चित : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

Image
अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में फसल खरीद संबंधी तैयारियां समयबद्ध हों सुनिश्चित : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  मोहम्मद मुस्तफा|एटीवी हरियाणा|नूंह | नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला की सभी अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में रबी फसल की खरीद संबंधी तैयारियां व प्रबंध समय पर सुनिश्चित होने चाहिएं। इसके लिए एसडीएम व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों, मैनपावर, बारदाना, ट्रांसपोर्ट व मंडियों में किसानों से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाएं पूरी करें, ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से चले और किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए।  उपायुक्त ने यह निर्देश वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में खरीद संबंधी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिए आयोजित खाद्य एवं आपूर्ति, मार्केटिंग बोर्ड, खरीद एजेंसियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों की हालत बेहतर होनी चाहिए। मंडियों की सभी सडक़ें व संपर्क मार्ग अच्छे बनाए जाएं। पैचवर्क संबंधी कार्य अभी पूरे कर लिए जाएं। मंडियों में साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय, बिजली...