माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार

माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार मोहम्मद मुस्तफा |एटीवी हरियाणा |नूंह | इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र माह ए रमजान के महीने में इस बार रोजेदार 24 घंटे बिजली को तरस रहे हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी बिजली निगम के अधिकारियों के पास 24 घंटे बिजली देने का कोई आदेश नहीं आया है। जिसके कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजेदार सरकार को कोसने पर मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जान बूझकर 24 घंटे बिजली नहीं दे रही है। तोसिफ खान बीसरू , मुकीम , साजिद , वासिद अली , लल्ला , हासम खान ने बताया कि रमजान के पाक महीने में हर साल 24 घंटे बिजली दी जाती है , मगर इस साल बिजली नहीं मिल रही है। जिससे रोजा रखने वाले रोजेदार परेशान हैं। रमजान के महीने में से छह दिन निकल गए हैं , लेकिन अभी तक बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के पास 24 घंटे बिजली का आदेश नहीं आया है। क्षेत्र के लोगों ने जिल...