Posts

Showing posts from March, 2024

माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार

Image
  माह ए रमजान में 24 घंटे बिजली को तरस रहे रोजेदार   मोहम्मद मुस्तफा |एटीवी हरियाणा |नूंह | इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र माह ए रमजान के महीने में इस बार रोजेदार 24 घंटे बिजली को तरस रहे हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी बिजली निगम के अधिकारियों के पास 24 घंटे बिजली देने का कोई आदेश नहीं आया है। जिसके कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोजेदार सरकार को कोसने पर मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि सरकार जान बूझकर 24 घंटे बिजली नहीं दे रही है।  तोसिफ खान बीसरू , मुकीम , साजिद ,   वासिद अली , लल्ला , हासम खान ने बताया कि रमजान के पाक महीने में हर साल 24 घंटे बिजली दी जाती है , मगर इस साल बिजली नहीं मिल रही है। जिससे रोजा रखने वाले रोजेदार परेशान हैं। रमजान के महीने में से छह दिन निकल गए हैं , लेकिन अभी तक बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के पास 24 घंटे बिजली का आदेश नहीं आया है। क्षेत्र के लोगों ने जिल...

मेवाती युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही लक्की 66 गैम की आदत

Image
मेवाती युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही लक्की 66 गैम की आदत मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा | नूंह | मेवात इलाके में इन दिनों लक्की 66 खेल तेजी के साथ पैर पसार रहा है। इसकी चपेट में न केवल अनपढ़ व बेरोजगार युवा आ रहे हैं, बल्कि पढ़े लिखे युवा भी इस ओर कदम रख रहे हैं। इस खेल की लत युवा पीढ़ी को न केवल बर्बाद कर रही है, बल्कि उनके लिए खतरनाक भी साबित हो रही है। इसकी लत के शिकार युवा लालच में कीमती सामान और गहने तक को बेच देते हैं। जिससे धन और समय की बर्बादी हो रही है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लक्की 66 खेल की लत युवा पीढ़ी पर पूरी तरह हावी हो सकती है। क्षेत्र के सामाजिक लोगों ने इसे बंद कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के अलावा मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजकर इसे बंद कराने की मांग की है।  सामाजिक कार्यकर्ता यूसुफ खान ने सीएम विंडों में भेजी शिकायत में बताया कि मेवात क्षेत्र में लक्की 66 खेल की लत के शिकार युवा अपने गेहने और कीमती सामानों को बेच रहे हैं। इतना ही नहीं इस खेल की लत के शिकार कई युवा जान भी गंवा चुके हैं। लेकिन यह खेल कम होने ...

रमजान के पहले जुमा में उमड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़

Image
  रमजान के पहले जुमा में उमड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा |नूंह | रमजान के पवित्र माह के पहले जुमा की नमाज गांव और शहरों की मस्जिदों में शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। जुमे में हर मस्जिद नमाजियों से भरी हुई नजर आई। नमाजियों ने जुमे की नमाज के बाद अपने गुनाहों की माफी के अलावा देश में अमन शांति और उन्नति के लिए भी दुआ मांगी। इस मौके पर जुमे की नमाज पढ़ाने वाले मौलानाओं ने गुनाहों से बचने, बुरे कामों को छोडक़र सही रास्ते पर चलने, आपस में प्यार मोहब्बत को बढ़ावा देने और रमजान के पाक महीने में एक दूसरे की मदद करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बयान के  माध्यम से रोजा टूटने के कारण, रोजा से किन किन चीजों का परहेज करना चाहिए, कुरआन की इबादत सहित तमाम जानकारियां बयान के माध्यम से दी गई।  बता दें कि माह ए रमजान के पाक महीना बड़ी बरकत और रहमतों का महीना है। इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं, जो हर मुसलमान पर फर्ज होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक रोजेदार खुदा को राजी करने के लिए भूख और प्यास बर्दाश्त करते हैं। खास बात यह है कि इस महीने में ए...

ग्रामीणों की सेहत सुधारने के लिए आयुष विभाग ने लगाया नि:शुल्क कैंप

Image
ग्रामीणों की सेहत सुधारने के लिए आयुष विभाग ने लगाया नि:शुल्क कैंप मोहम्मद अनस | एटीवी हरियाणा | पुन्हाना | गुरुवार को जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर यसबीर गहलोत के दिशा निर्देशानुसार गांव डूंगेजा में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें बच्चे, बड़े बूढ़े और महिलाओं ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस कैंप में डॉक्टर खुर्शीद अहमद और उनकी टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें दवाईयां देने के साथ-साथ परामर्श भी दिया। कैंप में 48 मरीजों की बीपी, सूगर और खून की जांच की गई। डॉ.खुर्शीद अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की सेहत संवारने के लिए आयुष विभाग द्वारा गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर अपनी बीमारियों का इलाज आसानी से करा रहे हैं। गांवों में अधिकतर महिलाओं में खून की कमी मिल रही है। खान पान ठीक नहीं होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। इसके अलावा कुछ बीमारियां ऐसी हैं, जिनके बारे में बिना जांच व्यक्ति को पता नहीं चल पाता है। जांच के माध्यम से लोग ऐसी बामारियों का भी इलाज करा रहे हैं। डॉ.खुर्शी...

अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में फसल खरीद संबंधी तैयारियां समयबद्ध हों सुनिश्चित : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

Image
अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में फसल खरीद संबंधी तैयारियां समयबद्ध हों सुनिश्चित : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा  मोहम्मद मुस्तफा|एटीवी हरियाणा|नूंह | नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि जिला की सभी अनाजमंडियों व खरीद केंद्रों में रबी फसल की खरीद संबंधी तैयारियां व प्रबंध समय पर सुनिश्चित होने चाहिएं। इसके लिए एसडीएम व सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों, मैनपावर, बारदाना, ट्रांसपोर्ट व मंडियों में किसानों से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाएं पूरी करें, ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से चले और किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न आए।  उपायुक्त ने यह निर्देश वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में खरीद संबंधी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने के लिए आयोजित खाद्य एवं आपूर्ति, मार्केटिंग बोर्ड, खरीद एजेंसियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों की हालत बेहतर होनी चाहिए। मंडियों की सभी सडक़ें व संपर्क मार्ग अच्छे बनाए जाएं। पैचवर्क संबंधी कार्य अभी पूरे कर लिए जाएं। मंडियों में साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय, बिजली...

माह ए रमजान शुरू होते ही लौटी बाजारों में रौनक

Image
माह ए रमजान शुरू होते ही लौटी बाजारों में रौनक  मोहम्मद मुस्तफा|एटीवी हरियाणा|मेवात| माह ए रमजान शुरू हो चुका है। बाजार भी पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। मस्जिदों में साफ सफाई से लेकर रंग रोगन का काम भी रमजान शुरू होने से पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा रमजान के माह में रोजा इफ्तियारी के लिए रोजेदार सबसे ज्यादा खजूर और तरबूज को खरीदते हैं। इसको लेकर बाजारों में तरबूज की दुकानें सजने लगी हैं। इसके अलावा लोगों ने जरूरत के सामान की खरीददारी भी शुरू कर दी है। इस महीने में दुकानदारों को काफी मुनाफा होता है। कपड़ा, जूते-चप्पल की दुकानों पर रमजान के महीने में अधिक भीड़ होती है। लोग अपने बजट के हिसाब से खरीददारी करते हैं। बता दें कि साल में 11 महीनों के बाद रमजान का महीने आता है। जिसे बरकत और रहमतों का महीना भी कहा जाता है। इस महीने में मुस्लिम लोग दिन भर भूख प्यास की सिद्दत बर्दाश्त कर रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत कर राजी करते हैं। साल के अन्य महीनों के मुकाबले इस महीने में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सबसे ज्यादा मदद की जाती है। लोग इस महीने में दिल खोलकर खर्च करते हैं। क्योंकि इस मह...

पेपर लीक मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, स्कूल संचालक पुलिस गिरफ्त से बाहर

Image
  पेपर लीक मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, स्कूल संचालक पुलिस गिरफ्त से बाहर  भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. वीपी यादव ने किया दौरा मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा | पिनगवां /नूंह | पिनगवां कस्बे के निक्की मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल से दसवीं कक्षा के पेपर लीक करने के आरोप में पिनगवां पुलिस ने उपमंडल उडनदस्ता इंचार्ज अशोक की शिकायत पर मुख्य केंद्र अधीक्षक अंजुम खान, ऑब्जर्वर मोहम्मद समून, केंद्रीय अधीक्षक सद्दाम हुसैन, लिपिक अतर खान और वाटरमैन मोसम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य केंद्र अधीक्षक अंजुम खान पुलिस गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया।  थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। इस मौके पर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे हरियाणा शिक्षा बोडऱ् भिवानी के चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने कस्बे के सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। जहां पर उनकी टीम को निक्की मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में उक्त आरोपी नकल करात...

नकल पर रोक लगाना सराहनीय कदम, निर्दोष पर कार्यवाही नहीं हो : एसोसिएशन

Image
नकल पर रोक लगाना सराहनीय कदम, निर्दोष पर कार्यवाही नहीं हो : एसोसिएशन   मोहम्मद मुस्तफा | एटीवी हरियाणा | नूंह | मेवात प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिले में परीक्षा के दौरान नकल पर की गई कार्रवाई की प्रशंसा की है। एसोसिएशन के प्रधान देशराज तंवर ने कहा है कि मेवात में नकल पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड द्वारा पूरी शक्ति बरती जा रही है । जो सराहनीय कदम है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इसका स्वागत करती है, लेकिन इसके साथ ही बोर्ड द्वारा कुछ प्राईवेट स्कूल संचालक, मुख्य अधीक्षक सहित अन्य कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, जो सही नहीं है। केवल उसी व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया जाए जो नकल करने व पेपर लीक करने में शामिल है। N उन्होंने कहा यह देखने में आया है कि तावडू व पिगनवां में स्कूल संचालक सहित मुख्य अधीक्षक पर भी मामला दर्ज किया गया है। जबकि उनका नकल करने व पेपर लीक करने में कोई हाथ नहीं था। इससे हरासमेंट होती है और बदनामी भी । उन्होंने कहा हम बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव द्वारा नकल पर उठाए गए कदमों का स्वागत करते हैं, लेकिन बोर्ड सचिव व अध्यक्ष से इस मामले में यह भी ध्यान रखने की अपील करते हैं कि...