Posts

Showing posts from April, 2023

शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और सामाजिक बुराईयों पर रोक लगाने के लिए सामाजिक लोगों की बैठक

Image
शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और सामाजिक बुराईयों पर रोक लगाने के लिए सामाजिक लोगों की बैठक  मोहम्मद मुस्तफा, पुन्हाना | ATV HARYANA | समाज में फैल रही बुराईयों पर रोक लगाने, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए रविवार को पुन्हाना के जुरहेडा रोड पर अरशद एडवोकेट के निवास स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट अरशद हुसैन नीमका ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट अरशद हुसैन ने कहा कि भाईचारा मिशन के तहत मेवात से सामाजिक बुराईयों को खत्म करने तथा शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक मुहिम चलाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि भाईचारा मिशन के तहत 36 बिरादरी के लोगों को जोडक़र मेवात से बुराईयों को खत्म करने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। क्योंकि जुआ, सट्टा, नशाखोरी, ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, गोकशी, दहेज प्रथा जैसे अपराधों से एक ओर जहां मेवात क्षेत्र देशभर में बदनाम हो रहा है वहीं इसका युवा पीढ़ी पर भी बुराई असर पड़ रहा है। एडवोकेट अरशद हुसैन नीमका ने कहा कि इस मंच के माध्यम से गरीब बेटियों की शादियों में कन्यादान, किसान, मजदूर की बुनियादी समस्याओं का सम...

लफूरी गांव में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने मटके फोडे

Image
लफूरी गांव में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने मटके फोडे सद्दाम हुसैन, पुन्हाना | ATV HARYANA | प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को हर घर तक नल से जल देने पर भले ही करोडों रुपये खर्च किए जा रहे हों, लेकिन इसके बावजूद भी नूंह जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। शनिवार को पुन्हाना के लफूरी गांव में पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने पहले तो सरकार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और फिर गुस्साई महिलाओं ने मटके फोडे, साथ में चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अगला प्रदर्शन पुन्हाना पहुंचकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के दफ्तर के सामने किया जाएगा। लफूरी निवासी अख्तर हुसैन, सलमा, जीना, असगरी, मुबीन, इरशाद, नियामत ने बताया कि उनके गांव में करीब दस साल पहले पेयजल किल्लत को देखते हुए बूस्टिंग स्टेशन बनवाया गया था। जिस पर कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई की गई और बाद में बंद हो गई। जिससे गांव में पेयजल संकट गहराता चला गया। उन्होंने बताया कि रमजान के महीने में अधिकारियों ने गांव में टेंकरों से पानी पहुंचाया था और आश्वासन दिया था कि रमज...

पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर मिड-डे-मिल वर्करों की आजीविका पर मंडराया संकट

Image
पांच महीने से वेतन नहीं मिलने पर मिड-डे-मिल वर्करों की आजीविका पर मंडराया संकट  शब्बीर अहमद, तावडू|( ATV HARYANA )  मिड-डे-मिल कार्यकर्ताओं को पिछले करीब पांच महीने से वेतन ना मिलने से भारी परेशानी हो रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे में उन्हें परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। हालात ये हैं कि वेतन ना मिलने से न तो वह अपने बच्चों की स्कूली फीस जमा कर पा रहे हैं और ना ही परिवार का सही से गुजारा। बृहस्पतिवार को सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पहले प्रदर्शन किया और फिर एआईयूटीयूसी के राज्य कमेटी सदस्य श्रवण गुप्ता व यूनियन की जिला प्रधान देवकी व जिला सचिव शारदा देवी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  मिड-डे-मिल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि मिड-डे-मिल कार्यकर्ताओं में गरीब परिवारों की महिलाएं हैं। जिन्हें केवल सात हजार रुपये का मानदेय मिलता है जो एक वर्ष में केवल 10 माह का ही दिया जाता है। ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश का वेतन नहीं दिया जाता। इससे बढ़ती मंहगाई में घर चलाना बहुत मुश्किल है। परन्तु अफसोस है कि हमें पिछले पांच महीने से कोई मानदेय ही नहीं ...

बिजली चोरी पर कसेगी नकेल : दीपक स्वामी

Image
बिजली चोरी पर कसेगी नकेल : दीपक स्वामी मोहम्मद मुस्तफा, पिनगवां।  बिजली वितरण निगम की आंखों में धूल झोंक कर बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए निगम के कर्मचारी व अधिकारी टीम बनाकर गांव-गांव छापेमारी करेंगे। जिससे निश्चित तौर पर बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा तो वहीं लोगों को बिजली के अघोषित कटों से भी निजात मिलेगी। यह जानकारी नगीना सब डिवीजन के नवनियुक्त एसडीओ दीपक स्वामी ने दी। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की वजह से नियमित रुप से बिल अदा करने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। जो लोग बिना मीटर के बिजली चोरी कर रहे हैं, वह मीटर लेकर बिजली इस्तेमाल करें। एसडीओ दीपक स्वामी ने कहा कि नगीना सब डिवीजन के अंतर्गत जहां-जहां जर्जर लाइने हैं, उन्हें भी बदलवाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके अलावा जगमग योजना को सिरे चढ़ाने के लिए भी सरकार और निगम पूरी तरह प्रयासरत हैं। कुछ गांवों में जगमग योजना का कार्य पूरा हो गया है, कुछ में अभी बाकि है, कोशिश है कि जल्द सभी गांवों को जगमग योजना से जोडक़र गांवों को भी शहरों की तर्ज पर 24 घंटे बिजली दी जाए। उन्होंने ब...

सब्र और संयम से काम ले आपस में एकता और इत्तेहाद पैदा करें : चौधरी अरश

Image
सब्र और संयम से काम ले आपस में एकता और इत्तेहाद पैदा करें : चौधरी अरश साबिर हुसैन कासमी, नूंह-मेवात । रमजान का महीना इमान वालों को सब्र और संयम सिखाता है जो कामयाब जिंदगी की चाबी है। इसलिए रोजा रखवा कर दिन इबादत से और तरावीह रात की इबादत से यह ही मकसद है चौधरी अरशद ने विशेष तौर पर मेवाती युवाओं के नाम पैगाम में हालात के परिपेक्ष्य में कहा कि अपने जज़्बातों पर क़ाबू रखें, सोशल मीडिया पर लिखते हुए संयम बरते, ख़ुदा पर भरोसा रखें, सब्र से काम ले और आपस में एकता और इत्तेहाद पैदा करे।खुदा की ताकत के बाद सब से बड़ी ताकत इत्तिहाद और एकता की है। कुछ लोग कह रहे हैं कि मुसलमानों को मैसेज दिया गया है मैं कहता हूं कि मुसलमानों को मैसेज लेना ही नहीं चाहिए। आप मैसेज लेने लगेंगे तो रोज़ रोज़ के मैसेज आपको कमजोर व निढ़ाल कर देंगे..आप मैसेज लेना बंद कर देंगे तो मैसेज आना भी बंद हो जाएंगे मुसलमानों का मकाम व जिम्मेदारी मैसेज लेने और दूसरों का मैसेज आपस में फैलाने का नहीं है। मुसलमानों का मकाम व जिम्मेदारी और मकसद व लक्ष्य अपने रब का मैसेज दूसरों तक पहुंचाने का है। आप किसी मैसेज की परवाह न करें और अपने रब...

वन स्टॉप सेंटर और रेडियो मेवात ने हिंसा झेल रही महिला को राहत दिलाई

Image
वन स्टॉप सेंटर और रेडियो मेवात ने हिंसा झेल रही महिला को राहत दिलाई मोहम्मद मुस्तफा, मेवात । सरकार द्वारा घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की सुनवाई के खोले गए वन स्टॉप सेंटर हिंसात्मक महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रहे हैं। यहां पीडि़त महिलाएं मदद ले सकती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर और रेडियो मेवात टीम के सांझा प्रयास से एक घरेलू हिंसा जुड़े केस में दोनों पक्षों को बुलवाकर उनका आपसी समझौता कराया गया। पीडिता रेडियो मेवात के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर तक पहुंची।  वन स्टॉप सेंटर के अधिवक्ता मोहम्मद अशफाक ने बताया कि एक घरेलू हिंसा की शिकार महिला ने रेडियो मेवात के सामने अपना दर्द रखा था। रेडियो मेवात की टीम ने महिला को वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया, जहां पर उससे पूछताछ की गई और दोनों पक्षों को बुलवाकर मामले का समझौता कराया गया। लडक़ा पक्ष ने आपसी सहमति को लिखित में एफिडेविट दिया कि में भविष्य में अपनी बीवी के साथ लड़ाई झगड़ा नही करूंगा। इस शर्त पर लडकी को भिजवा दिया गया, और लडक़ा-लडकी को फॉलोअप के लिए 15 दिन बाद वन स्टॉप सेंटर नूंह में बुलाया गया। उन्होंने बताया कि रेडियो मेवात भ...

बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान : रोबिन खान

Image
बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान : रोबिन खान मोहम्मद मुस्तफा, नूंह | हदीस व रसूल के मुताबिक इंसान गल्ती और भूल-चूक का मिश्रण माना जाता है। इसलिए सालभर में होने वाले धार्मिक और समाजिक कमी कोताहियों के बदले इंसान को अपने खुदा को राजी करने के लिए रमजानुल मुबारक जैसा पवित्र महीना दिया गया है। जिसकी एक-एक घड़ी बहुत कीमती है। इस महीने की कीमत उस हदीस पाक से भी आसानी से समझी जा सकती है। जिसमें यह जिक्र आता है कि एक नेकी के बदले में इस माह मुबारक में 70 नेकियां बंदे के नामा आमाल यानी आमाल के चैप्टर में लिख दी जाती हैं और नफिल का दर्जा फर्ज के बराबर कर दिया जाता है। उक्त बातें रोबिन खान शिकरावा ने कही। उन्होंने कहा कि हर ईमान वाले को चाहिए कि वह अपने आपको ज्यादा से ज्यादा नेक कामों में यानी याद ए खुदा में व्यस्त रखे और कुरआन करीम को ज्यादा से ज्यादा पढऩे और नवाफिल व तरावीह की नमाज अदा करने में समय लगाएं। बगैर किसी मजहब और धर्म के देखे बगैर मानवता के आधार पर इसांनी हमदर्दी के नाते मदद करना जारी रखें। पीठ पीछे किसी की बुराई करने और किसी की आबरू- इज्जत पर हमला करने से बचें, गरीब, मिस्...

बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान: हाफिज हनीफ

Image
बुराइयों से पाक होने का महीना है माह-ए-रमजान: हाफिज हनीफ मोहम्मद मुस्तफा, नूंह | हदीस व रसूल के मुताबिक इंसान गल्ती और भूल-चूक का मिश्रण माना जाता है। इसलिए सालभर में होने वाले धार्मिक और समाजिक कमी कोताहियों के बदले इंसान को अपने खुदा को राजी करने के लिए रमजानुल मुबारक जैसा पवित्र महीना दिया गया है। जिसकी एक-एक घड़ी बहुत कीमती है। इस महीने की कीमत उस हदीस पाक से भी आसानी से समझी जा सकती है। जिसमें यह जिक्र आता है कि एक नेकी के बदले में इस माह मुबारक में 70 नेकियां बंदे के नामा आमाल यानी आमाल के चैप्टर में लिख दी जाती हैं और नफिल का दर्जा फर्ज के बराबर कर दिया जाता है। उक्त बातें हाफिज हनीफ गौरवाल ने कही।  उन्होंने कहा कि हर ईमान वाले को चाहिए कि वह अपने आपको ज्यादा से ज्यादा नेक कामों में यानी याद ए खुदा में व्यस्त रखे और कुरआन करीम को ज्यादा से ज्यादा पढऩे और नवाफिल व तरावीह की नमाज अदा करने में समय लगाएं। बगैर किसी मजहब और धर्म के देखे बगैर मानवता के आधार पर इसांनी हमदर्दी के नाते मदद करना जारी रखें। पीठ पीछे किसी की बुराई करने और किसी की आबरू- इज्जत पर हमला करने से बचें, गरीब, ...

ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजनाका लाभ : डीसी

Image
ऑनलाइन पंजीकरण से मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजनाका लाभ : डीसी  मोहम्मद मुस्तफा, नूंह | डीसी अजय कुमार  ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। अब लाभार्थियों को विवाह के  ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के उपरान्त ही योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए लाभपात्र विवाहिता की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। डीसी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले ऑनलाईन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने उपरान्त ही विवाहित कन्या के माता-पिता को उक्त योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के अर्न्तगत 71 हजार रूपये का लाभ दिया जाएगा। सभी वर्गो की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रूपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा। बी.पी.एल सूची में सामान्य या पिछड़े...

रमजान की अहम इबादत है रोजा: अमजद खान

Image
रमजान की अहम इबादत है रोजा: अमजद खान मोहम्मद मुस्तफा, नूंह । पवित्र माह रमजान की सबसे खास इबादत रोजा है। अल्लाह ताला फरमाते हैं कि तुम जमीन वालों पर रहम करो मैं, तुम पर रहम करुंगा। इस महीने में अल्लाह की रहमतें नाजिल होती हैं। रोजा हर बालिग मुस्लिम पर फर्ज हैं। इस महीने में लोग खुदा की इबादत करने के साथ-साथ गरीब लोगों पर भी खर्च करते हैं, जिसे सदका कहा जाता है। अमजद खान लहाबास ने कहा कि रमजान का महीना शुरु होते ही लोगों में चहल पहल बढ़ जाती है। मस्जिदों में भी इस महीने में नमाजियों की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का चांद नजर आते ही शैतान कैद कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। अल्लाहतआला अपनी रहमत से गुनाहगारों को अजाब से निजात देते हैं। नेक काम के सवाब में 70 गुना इजाफा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सल्लल्लाहू अलैईही वासल्लम ने फरमाया कि अगर लोगों को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज है तो मेरी उम्मत साल के 12 महीने रमजान होने की तमन्ना करेगी। रमजान का महीना रहमत व बरकत वाला है। हर मर्द, बच्चे, औरत और बूढ़े रोजे के साथ ...

मोहम्मदपुर गांव में इनेलो के जिला अध्यक्ष ने दी इफ्तियार पार्टी

Image
  मोहम्मदपुर गांव में इनेलो के जिला अध्यक्ष ने दी इफ्तियार पार्टी मोहम्मद मुस्तफा, पिनगवां। इनेलो पार्टी के मेहनती व संघर्षशील जिला अध्यक्ष इरफान सलामुद्दीन कुरैशी ने अपने गांव मोहम्मदपुर में रोजा इफ्तियार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें नूंह जिले के पंच, सरपंच व जिम्मेदार लोगों के अलावा पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी लोग शामिल हुए। इस इफ्तियार पार्टी में भारी जनसैलाब देखा गया।  इनेलो पार्टी से जिला अध्यक्ष इरफान सलामुद्दीन कुरैशी ने बताया कि इफ्तियार पार्टी में उम्मीद से अधिक लोगों ने शिरकत की। रमजान के महीने में रोजेदारों की इफ्तियारी कराना बहुत बड़ा सवाब है। उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में वह हर बार अपने घर पर इफ्तियार पार्टी की दावत देते हैं, हर बार लोग उनके इस कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हैं। क्षेत्र में उनकी भलाई और सादगी के कारण लोगों का उनके साथ दिली लगाव है। जिसकी वजह से लोग उनके हर छोटे से छोटे कार्यक्रम में भी शिरकत करते हैं। इरफान सलामुद्दीन ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना रहमत और बरकतों का महीना होता है, इस महीने में अल्लाह के नाम पर एक रुपया खर्च...

माह-ए-रमजान रहमत और बरकतों का महीना

Image
 माह-ए-रमजान रहमत और बरकतों का महीना (ATV HARYANA) मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। माह-ए-रमजान का पवित्र महीना साल के ११ महीनों से अफजल है। ये महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इसमें लोग खुदा को राजी करने के लिए रोजा रखते हैं और तरावीह की नमाज पढ़ते हैं, गुनाहों से तौबा करते हैं, गरीबों की मदद करते हैं और बुरे कामों से बचते हैं। बाकि महीनों के मुकाबले इस महीने में मस्जिदें नमाजियों से गुलजार नजर आती हैं। जो लोग कुरआन पढ़े हुए हैं, वह कुरआन की तिलावत करते हैं। खास बात ये है कि इस महीने में यदि कोई इंसान गरीबों और जरुरतमंदों पर एक रुपया खर्च करता है तो उसका ७० गुना सवाब मिलता है, जबकि अन्य महीनों में ऐसा नहीं है। मुबीन अहमद पापड़ा माह -ए-रमजान रहमत और बरकतों का महीना है। इस महीने में रोजा रखने वालों को अल्लाह पाक रोजा रखने का सवाब खुद अता करेंगे। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के दरवाजों को बंद कर दिया जाता है। रमजान का चांद नजर आते ही शैतान को कैद कर दिया जाता है। मुबीन अहमद पापड़ा ने कहा कि वैसे तो हर महीना, हर दिन, हर पल खुदा की इबादत की जा सकती है, लेकिन जितना अज्र रमजान के म...

विधायक मामन खान ने ग्रामीणों के बीच इफ्तियार किया रोजा

Image
विधायक मामन खान ने ग्रामीणों के बीच इफ्तियार किया रोजा एटीवी हरियाणा /मोहम्मद मुस्तफा, नूंह । फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर ने साकरस गांव में ग्रामीणों के बीच रोजा इफ्तियार किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि इफ्तियार के समय दस्तरखान पर बैठे रोजेदार एक समान होते हैं, ऐसे वक्त में न कोई बड़ा होता है और न छोटा। मजान का महीना हर महीने से अफजल है। इस महीने में अल्लाह को राजी करने के लिए तीस दिन के रोजे रखे जाते हैं। इफ्तियार के समय लोग मिल झुलकर एक दस्तरखान पर रोजा इफ्तियार करते हैं, जिससे प्यार मोहब्बत और भाईचारा बढ़ता है।  उन्होंने कहा कि माह ए रमजान का हर वक्त बडा कीमती है, लोग इस महीने में खुदा की इबादत करके अपने रब को मनाते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करके मगफिरत की दुआ मांगते हैं। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि मेवात क्षेत्र मेहमान नवाजी में देश में पहले स्थान पर है, यहां के लोग सबसे ज्यादा मेहमान नवाजी पर ध्यान देते हैं। रमजान के महीने में इफ्तियार के समय मस्जिदों में भी रोजेदारों की संख्या बढ़ जाती है और वहां पर सब लोग मिल झुलकर एक साथ एक दस्तरखान पर ...

झूठी शिकायत देने वालों पर होगी कार्रवाई : मंजू जून महिला थाना प्रभारी

Image
झूठी शिकायत देने वालों पर होगी कार्रवाई : मंजू जून महिला थाना प्रभारी  एटीवी हरियाणा/जुबैर खान, नूंह । नूंह के महिला थाना प्रभारी मंजू जून ने कहा कि थाने में आने वाली महिलाओं को समय पर न्याय मिले इसके लिए वह पूरी तरह से प्रयासरत है। किसी भी प्रकार के महिलाओं पर होने वाले अपराधों में नूंह महिला थाना पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पदभार संभालते ही थाने में आने वाली झूठी शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की शिकायत में जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करती है।  उन्होंने कहा कि अगर कोई झूठी शिकायत लेकर थाने में आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। झूठी शिकायतों से पुलिस का समय बर्बाद होता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आमजन को बेहतर पुलिस सेवा मिले इसके लिए वह सहयोग करें। उन्होंन बताया कि महिलाओं के आगे बढऩे से ही क्षेत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए आमजन की जिम्मेदारी हो जाती है कि वह भी महिलाओं के हितों की सुरक्षा करें। मेवात क्षेत्र प्रदेश में बेटियों को बचाने में नंबर एक स्थान पर है लेकिन अगर बेटियों को पढ़ाने की बात करें तो ...

अल्लाह को राजी करने के लिए सबसे बेहतर माह ए रमजान

Image
अल्लाह को राजी करने के लिए सबसे बेहतर माह ए रमजान मोहम्मद मुस्तफा, पिनगवां। माह ए रमजान का पवित्र महीना साल के 11 महीनों से अफजल है। ये महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इसमें लोग खुदा को राजी करने के लिए रोजा रखते हैं और तरावीह की नमाज पढ़ते हैं, गुनाहों से तौबा करते हैं, गरीबों की मदद करते हैं और बुरे कामों से बचते हैं। बाकि महीनों के मुकाबले इस महीने में मस्जिदें नमाजियों से गुलजार नजर आती हैं। जो लोग कुरआन पढ़े हुए हैं, वह कुरआन की तिलावत करते हैं। खास बात ये है कि इस महीने में यदि कोई इंसान गरीबों और जरुरतमंदों पर एक रुपया खर्च करता है तो उसका 70 गुना सवाब मिलता है, जबकि अन्य महीनों में ऐसा नहीं है।                               हन्ना सरपंच बसई मेव।  रमजान का महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इस महीने में रोजा रखने वालों को अल्लाह पाक रोजा रखने का सवाब खुद अता करेंगे। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जहन्नुम के दरवाजों को बंद कर दिया जाता है। रमजान का चांद नजर आते ही शैतान को कैद कर दिया जाता है। हन्...