Posts

Showing posts from March, 2023

बेमोसम बरसात में धुल रहे किसानों के अरमान, मुआवजे की मांग

Image
  बेमोसम बरसात में धुल रहे किसानों के अरमान, मुआवजे की मांग मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। नूंह जिले में एक बार फिर लौटी बेमोसम बरसात ने किसानों की कटी हुई गेहूं की फसलों में काफी नुकसान कर दिया है। बरसात में भीगने से हालात ऐसे हो गए हैं कि यदि जल्द कटी हुई फसलों को धूप नहीं मिली तो सडऩे के कगार पर पहुंच सकती हैं। किसानों का कहना है कि जो फसल अभी खड़ी हुई है उसमें तो बाजे बज सकते हैं, लेकिन जिन किसानों ने गेहूं की फसलों को काट लिया उनका बरसात में भीगने से सडऩे का अंदेशा है। किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल पर दोहरी मार पड़ी है। किसान अली मोहम्मद, शहाबुद्दीन, फकरुद्दीन, खुर्शीद, तोसीफ खान, यूसुफ आदि ने बताया कि पहले तो गेहूं की खड़ी फसल पर बेमोसम बरसात की मार पड़ी और अब जब किसानों ने गेहूंं की फसल को काटना शुरु किया तो कटी हुई फसल भी भीगने से खराब होने के कगार पर पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि नूंह जिले में अधिकतर लोग खेती बाड़ी के सहारे ही अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन बेमोसम बरसात में इस बार किसानों के अरमान धुल रहे हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गेहूं ...

मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है माह ए रमजान : वसीम अकरम

Image
  मोहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है माह ए रमजान : वसीम अकरम मोहम्मद मुस्तफा, पिनगवां। रमजान का पाक महीना अल्लाह की इबादत का महीना है जो 12 महीना में सबसे अफजल महीना है इस महीने में मुसलमान एक महीने तक दिन भर भूख प्यास झेलकर खुदा की रजा के लिए रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब कुरान ए पाक नाजिल हुई जो मुसलमान कुरान ए पाक की तिलावत करते हैं इस  महीने में एक नेकी के बदले 70 नेकी का सवाब मिलता है। सुबह फजर की अजान से पहले सेहरी करते हैं और मगरिब के अजान वक्त से पहले रोज इफ्तार करते हैं मुसलमान इस महीना गरीब लोगों की  दिल खोलकर मदद करते हैं। उक्त बातें वसीम अकरम ठेकेदार पिनगवां ने कही।  उन्होंने कहा कि गरीबों को सदका, जकात, फितरा देते हैं जो मोहब्बत का महीना है और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का पैगाम देता है इस  महीने में मुसलमान भाई अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में जन्नत व रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं हमें इस महीने की कद्र करते हुए आस-पड़ोस के लोगों का ध्यान रखना चाहिए और...

लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने बुझा दिया घर का चिराग

Image
लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने बुझा दिया घर का चिराग एटीवी हरियाणा/मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। सोमवार को देर शाम चांदडाका गांव के समीप एक लापरवाह ट्रेक्टर चालक ने पांच बहनों के इकलौते भाई और मां-बाप के लिए बुढापे में अंधे की लकडी की तरह सहारा देने वाले युवक को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक 23 वर्षीय उमर मोहम्मद पुत्र पहलू रानीका गांव का रहने वाला है। चांदडाका चौकी पुलिस ने लापरवाही से ट्रेक्टर चलाने वाले ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक उमर मोहम्मद को चांदडाका गांव के समीप सडक़ पर पैदल चलते समय एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमर मोहम्मद पांच बहनों का इकलौता भाई था, जिसके तीन बच्चे हैं। परिवार के मुताबिक उमर मोहम्मद मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। जो मां बाप के लिए बुढापे में अंधे की लकडी जैसा सहारा था। मृतक उमर मोहम्मद जमालगढ़ गांव का रहने वाला है, लेकिन वह और उसके माता पिता पिछले करीब चार सालों से रानीका गांव में रह रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु ...

डिपो होल्डर पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कम मिला गेहूं और चीनी

Image
  डिपो होल्डर पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कम मिला गेहूं और चीनी शब्बीर अहमद, नूंह।  सोमवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक रण सिंह को साथ लेकर सीहरी गांव में मसूद डिपो होल्डर की दुकान पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की भनक लगते ही मसूद डिपो होल्डर तो नौ दो ग्यारह हो गया उसके भतीजे ने को साथ लेकर टीम ने राशन का स्टॉक चैक किया। जिसमें टीम को 15 क्विंटल 70 गेहूं और 69 किलो चीनी कम मिली। इस मामले में उप निरीक्षक रण सिंह द्वारा डिपो धारक के खिलाफ पुन्हाना थाने में लिखित शिकायत दी गई। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता से हेड कांस्टेबल अजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की गांव सीहरी में डिपो होल्डऱ मसूद द्वारा राशन वितरण में गडबडी की जा रही है। जिसको लेकर सीहरी गांव में डिपो धारक के ठिकाने पर दबिश दी गई और स्टॉक की जांच की। जांच में डिपो धारक मसूद के स्टॉक में 15 क्विंटल गेहूं और 69 किली चीनी कम पाई गई। उन्होंने बताया कि मौके पर मसूद डिपो होल्डर स्वयं तो नहीं मिला, लेकिन उसके भतीजे को साथ लेकर कार्रवाई की गई है। स्टॉक कम मिलने पर डिपो धारक मसूद के खिलाफ पुन्ह...

बरकतों का महीना है माहे रमजान : मौ.वारिस समाजसेवी

Image
  बरकतों का महीना है माहे रमजान : मौ.वारिस समाजसेवी एटीवी हरियाणा /मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। रमजान का महीना रहमत और बरकतों का महीना है। इस महीने में लोग खुदा की इबादत करने के साथ-साथ गरीब लोगों पर भी खर्च करते हैं, जिसे सदका कहा जाता है। रमजान के पवित्र महीने को तीन अशरों में बांटा जाता है। पहले अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है। दूसरा अशरा बरकत और तीसरा अशरा मगफिरत का होता है।  समाजसेवी मौहम्मद वारिस चांदडाका ने कहा कि रमजान का महीना शुरु होते ही लोगों में चहल पहल बढ़ गई है। मस्जिदों में पहले के मुकाबले इस महीने में नमाजियों की संख्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का चांद नजर आते ही शैतान कैद कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। अल्लाहतआला अपनी रहमत से गुनाहगारों को अजाब से निजात देते हैं। नेक काम के सवाब में 70 गुना इजाफा कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि सल्लल्लाहू अलैईही वासल्लम ने फरमाया कि अगर लोगों को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज है तो मेरी उम्मत साल के 12 महीने रमजान होने की तमन्ना करेगी। रमजान का महीना रहमत ...

भाजपा सरकार ओछी राजनीति पर उतर रही है

Image
भाजपा सरकार ओछी राजनीति पर उतर रही है   शेरसिंह डागर, नूंह।  कांग्रेस के युवा नेता धर्मेंद्र चौधरी व भगतसिंह छपेड़ा ने कहा भाजपा पूरी तरह तानाशाही कर रही है। राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता को रद्द कराना इसी कड़ी का हिस्सा है। भाजपा लोगों को रोजगार देने व महंगाई पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है। इसलिए इस तरह की राजनीति पर उतारू हो रही है। उक्त युवा नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा भाजपा के पैर उखड़ रहे हैं और यह  बौखला रही है और इस तरह के ओछे हथकंडे अपना रही है। लोग भाजपा को पहचान चुके हैं आज महंगाई चरम सीमा पर है लोगों को अपने घर चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।    कांग्रेस राज में जो डीजल पेट्रोल 60 से 65 रुपये लीटर मिलता था वह आज 100 रुपये से ऊपर मिल रहा है। बेरोजगारी का आलम इस कदर है जहां देखो बेरोजगारों की फौज खड़ी है । हरियाणा जो देश का नंबर वन राज्य था, उसे भाजपा सरकार ने आज पीछे धकेल कर बहुत बुरी स्थिति में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना उन बच्चों के लिए अभिशाप है जो दिन रात मेहनत कर फौज में भर्ती ह...

रहमत व बरकत के साथ भाईचारे को बढावा देता है रमजान का महीना : भीमसैन

Image
 रहमत व बरकत के साथ भाईचारे को बढावा देता है रमजान का महीना : भीमसैन एटीवी हरियाणा/मोहम्मद मुस्तफा, नूंह। रमजान का पवित्र महीना लोगों को बुराईयों से रोकता है और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को बढ़ावा देता है। इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग दिनभर भूखा प्यासा रहकर खुदा को राजी करने के लिए रोजा रखते हैं। इस महीने में लोग बुरे कामों को छोडक़र भलाई की तरफ बढ़ते हैं, मेवात क्षेत्र में सदियों पुराना हिंदू-मुस्लिम भाईचारा है। जहां पर सब लोग मिल जुलकर रहते हैं। उक्त बातें समाजसेवी भीमसैन पिनगवां ने कही।  उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भी हिंदू समाज के लोगों का ख्याल रखते हैं। इस बार रोजे और नवरात्र एक साथ हैं। लेकिन न तो हिंदू समाज के लोगों को नवरात्रों में कोई परेशानी आ रही है और न ही रोजेदारों को। समाजसेवी भीमसैन ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग इस बरकत वाले महीने में गरीब लोगों की भी मदद करते हैं। रमजान के पवित्र महीने को शुरु होते ही बाजारों में भी लोगों की चहल पहल शुरु होने लग जाती है। इस महीने में कपड़े की सबसे अधिक बिक्री होती है, क्योंकि ईद के पर्व पर मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े प...

रहमत व बरकतों वाला है रमजान का महीना : तोसीफ खान समाजसेवी

Image
  रहमत व बरकतों वाला है रमजान का महीना : तोसीफ खान समाजसेवी एटीवी हरियाणा/मोहम्मद मुस्तफा, नूंह।   शुक्रवार से रहमत व बरकतों वाला रमजान का पवित्र महीना शुरु हो गया। इस महीने में सबसे ज्यादा खुदा की इबादत की जाती है। रमजान के पवित्र महीने को तीन अशरों में बांटा जाता है। पहले अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है। दूसरा अशरा बरकत और तीसरा अशरा मगफिरत का होता है।  समाजसेवी तोसीफ खान ने कहा कि रमजा का महीना शुरु होते ही लोगों में चहल पहल बढ़ गई है। शुक्रवार को लोगों ने रमजान के जुम्मे की नमाज में बढ़ चढक़र भाग लिया। मस्जिदो में पहले के मुकाबले इस महीने में नमाजियों की संख्या भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का चांद नजर आते ही शैतान कैद कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। अल्लाहतआला अपनी रहमत से गुनाहगारों को अजाब से निजात देते हैं। नेक काम के सवाब में 70 गुना इजाफा कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सल्लल्लाहू अलैईही वासल्लम ने फरमाया कि अगर लोगों को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज है तो मेरी उम्मत साल के 12 महीने रमजान होने...

सीजेएम प्रतीक जैन ने पोषण पखवाड़ा पर महिलाओं को दिलाई शपथ

Image
  सीजेएम प्रतीक जैन ने पोषण पखवाड़ा पर महिलाओं को दिलाई शपथ एटीवी हरियाणा/मोहम्मद मुस्तफा, नूंह।  महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बुधवार को नूंह में वन स्टॉप सेंटर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीजेएम प्रतीक जैन की अध्यक्षता में पांचवा पखवाड़ा मनाया गया और सुपरवाइजर अनीता यादव ने पोषण पखवाड़ा पर शपथ दिलाते हुए कहा कि यह पखवाड़ा आगामी 3 अप्रैल 2023 तक मनाया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा तीन बिंदु पर आधारित होगा जिसमें उत्तम स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज, सक्षम सामान्य आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य बालक स्पर्धा शामिल हैं। इन बिंदुओं पर आम जनता को जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर अंशुल ने इस कड़ी में जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के वजन व लंबाई को मापा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान सखी जाने वाली सावधानियां स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीण आंचल में मिलने वाले पौष्टिक आहार गांव में मिलने वाले हरि सब्जियां, फल व गुड बना आदि के अधिक से अधिक सेवन ...

अपने दांत और मुंह को कैसे स्वस्थ रखें, देखें ये खबर

Image
 अपने दांत और मुंह को कैसे स्वस्थ रखें, देखें ये खबर मुख स्वास्थ्य दिवस पर किया विद्यार्थियों को जागरुक एटीवी संवाददाता/साहुन खान, नूंह।   सोमवार को मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला नूंह के दंत सर्जनों ने अपने अधीनस्थ आने वाले स्कूल, कॉलेज, वृद्याश्रम, अनाथालय में मौजूद विद्यार्थियों, वृद्ध और बच्चों को मुख स्वस्थ्य संबंधित जानकारी दी। जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेडा में कार्यरत दंत सर्जन प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार डोकवाल व अन्य दंत सर्जन डॉक्टर वैभव गंभीर, डॉक्टर रजनीकांत द्वारा नगीना आईटीआई के विद्यार्थियों को अपने दांत और मुख को स्वस्थ रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें अपने स्वस्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ युवा ही देश को सही प्रगति के पथ पर ला सकता है। उनके द्वारा बताया गया की बच्चे के जन्म से ही कैसे मुख को स्वस्थ्य रखा जाये। डॉ. सुशील ने बताया कि सभी छात्रों को सुबह के वक्त और रात को सोने से पहले टूथ पेस्ट के साथ ब्रुश करनी चाहिए है और जानकारी दी कि हमें फल, अधिक रेशे वाला भोजन करना चाहिए जो हमारे दन्त क...

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रही मजबूती : आफताब अहमद

Image
  कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिल रही मजबूती : आफताब अहमद  एटीवी हरियाणा संवाददाता/जुबेर खान, नूंह । हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद कांग्रेस का प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी सफल हो रहा है। रविवार को नूंह में कांग्रेस विधायक व प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में दर्जनों नए लोगों को पार्टी में शामिल कराया। वैश्य समाज के मुख्य लोगों में एक संदीप उर्फ बाॅबी भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। विधायक आफताब अहमद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबूपुर, उजीना के बाद नूंह शहर में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिल रही है, लोग भाजपा व उनके नेताओं के असली चाल, चेहरा और चरित्र को जान चुके हैं, नफरत की राजनीति को खत्म कर अब हाथ से हाथ जोड़कर जनता देश हित में खडे हो रहे हैं। इन लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन:  संदीप उर्फ बाॅबी, शब्बीर वार्ड 4 नूंह, सद्दाम वार्ड नम्बर 2 नूंह, मुस्तफा वार्ड 2 नूंह, मकसूद निजामपुर, आकिल वार्ड 4 नूंह, अबुजर फिरोजपुर नमक, असलम सलम्बा, यूसुफ ...

तालीम के बिना इंसान अंधे के समान है : मौलाना शेर मुहम्मद

Image
तालीम के बिना इंसान अंधे के समान है : मौलाना शेर मुहम्मद  एटीवी हरियाणा संवाददाता /साहुन खान, नूंह । रविवार को जमीअत उलेमा हलका  घासेड़ा व  गाँव के बुद्धिजीव वर्ग की तरफ से मस्जिद तकिया वाली  घासेड़ा में मास्टर शौकत अली व उसके बेटे मिसबाह उल हक़  के सम्मान में एक तकरीब मुनाकिद हुई। जिसमें गांव के दर्जन भर उलेमा और शिक्षित युवाओं ने भाग लिया। कर्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने वाले इलाका के मशहूर आलिम ए दीन मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी ने तालीम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा की तालीम के बगैर इंसान अंधा होता है। उन्होने ने जमीयत उलेमा हल्का घासेड़ा के इस कदम की तारीफ करते हुए मास्टर शौकत अली व उसके बेटे मिसबाह उल हक़ को इस कामयाबी पर मुबारकबाद पेश की। जमीयत के हलका सदर मौलाना नूरुद्दीन कासमी व मुफ्ती मुहम्मद लुकमान कासमी ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। इसके बाद गाँव के मौजिज लोगों ने मास्टर शौकत अली को पी आर टी से टी जी टी उर्दू टीचर के ओहदे पर प्रमोशन मिलने जबकि उसके बेटे मिसबाह उल हक़ को एन एम एम एस स्कॉलरशिप में हरियाणा में सातवीं व जिला नूह में पहली पोजीशन लान...

बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलें: रमेश मानुवास

Image
 बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलें: रमेश मानुवास एटीवी संवाददाता/ जुबेर खान, नूंह।  शनिवार को हुई तेज बारिश ने जहां तापमान को कम करके आमजन को गर्मी से राहत दी है वहीं बारिश व ओलावृष्टि ने गेहूं, सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। सरसों व गेहूं की फसल खराब होने से पीडि़त किसानों ने मुआवजे की मांग की है। नूंह क्षेत्र में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि ने गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश मानुवास, जावेद गोरवाल मालब, टेकचंद नम्बरदार, लक्ष्मण नम्बरदार, अशोक कुमार, अमरचंद, ओमप्रकाश, जयसिंह, दीनमोहमद, फारूक, सोकत, सोनू यादव, सुनील कुमार, परवीन कुमार, हरीश कुमार, प्रेमपाल नम्बरदार, देवीरम, राकेश यादव, जयचंद हेतराम, राजेन्द्र यादव, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि किसानों ने बताया कि बारिश व तेज हवा के कारण सरसों व गेहूं की तैयार फसल धरती पर गिर कर बिछ गई है। दोनों फसलों का खेत में बिछोना बन गया है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा प्रदान करें। वहीं खादर क्षेत्र में जायद की ...

लाली क्लीनिक पर हर गुरुवार को मिलेगी महिलाओं को रोगों से बचने की जानकारी

Image
  लाली क्लीनिक पर हर गुरुवार को मिलेगी महिलाओं को रोगों से बचने की जानकारी एटीवी संवाददाता/साहुन खान, नूंह। नूंह के शहीद हसन खां मेवाती राजकीय मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में रविवार को स्त्री रोगों के प्रति जागरुकता लाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्त्री रोगों पर प्रहार, बहनों को स्वास्थ्य बनाने, स्वास्थ्य की देखभाल और बीमारियों से बचाने के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में डॉ दिव्या मंगला ने आये  हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्त्रियों में होने वाले गुप्त रोगों व समय-समय पर उम्र के साथ आने वाली बीमारियों से कैसे निपटने और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।  स्त्री रोग सेमिनार में गर्भाश्य के मुहाने के कैंसर को लेकर भी सुझाव व उससे बचने के उपाय और इसके बाद सर्जरी को लेकर भी चर्चाएं की गई। इसके अलावा बोन हेल्थ के विषय पर भी प्रकाश डाला गया और स्त्रियों में कैल्शियम की कमी को किस प्रकार पूरा किया जाए इसे लेकर भी चर्चाएं की गई तथा बालिकाओं, स्त्रियों की सामान्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। डॉ. एस पी सिंह तथा डॉ. दिव्या मंगल...

कामां और तिजारा को जिला न बनाने से खफा मेवाती

Image
कामां और तिजारा को जिला न बनाने से खफा मेवाती विधायक संदीप यादव ने दिया आरएसआईआरबीडी चेयरमैन पद के इस्तीफा  राजुद्दीन जंग/मेवात । मेवात क्षेत्र के कामां और तिजारा को जिला न बनाने का विरोध बढ़ता जा रहा है। इस फैसले से नूंह जिले के लोग राजस्थान सरकार से खफा है। जबकि मेवात के लोगों ने कामां से विधायक एवं मंत्री जाहिदा खान, नगर से विधायक वाजिद अली, रामगढ़ से विधायक सफिया जुबेर व तिजारा से विधायक संदीप यादव का इस्तीफा मांगा है। इस सिलसिले में नाराज लोगों ने राज्य मंत्री जाहिदा खान का पुतला फूंका है। इधर, तिजारा के विधायक संदीप यादव ने आरएसआईआरबीडी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर, रामगढ़ विधायक सफिया व नगर विधायक वाजिब अली की चुप्पी पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। मेवात आरटीआई मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजूद्दीन मेवाती ने बताया कि इससे पहले नूंह क्षेत्र के लोगों ने कामां और तिजारा शहरों को जिला बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। यहां पिछले लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनावों में लोगों ने अभियान चलाए थे। मेवात आरटीआई मंच का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला था। राजूद्द...

बीसरु गांव में सडक़ पर जलभराव ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी

Image
बीसरु गांव में सडक़ पर जलभराव ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी मोहम्मद मुस्तफा/नूंह। शनिवार को देर शाम हुई बरसात से बीसरु गांव में बीच सडक़ पर पानी जमा हो गया। हालांकि विभाग द्वारा सडक़ के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाला भी बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी सडक़ पर पानी ज्यों का त्यों भरा रहा, मगर नाले में नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों का कहना है कि नाले को सडक़ से अधिक ऊंचाई पर बनाया गया है, सडक से नाले में पानी पहुंचाने के लिए ठेकेदार द्वारा जो जगह छोड़ी गई हैं, वह सडक़ से ऊंचाई पर हैं, जिसकी वजह से सडक़ पर जमा पानी नाले में नहीं पहुंच पाता। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है।  बीसरु निवासी अजरुद्दीन,  तौसीफ खान, जंगशेर नंबरदार, मुफीद पहलवान, इरफान एडवोकेट, जाहिद आदि ने बताया कि पुन्हाना से बीसरु होते हुए कोट वाली सडक़ को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बनवा तो दिया, मगर बरसात में सडक़ से निकलने वाले राहगीरों को पानी भरने से काफी परेशानी होती है। जिसकी मुख्य वजह ग्रामीणों सडक़ और नाले की ऊंचाई में फर्क बताया है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने ग्रामीणों के कहते हुए मनमर्जी से काम...

मेवात वासियों के लिए अब हज उमरा की राह होगी आसान: हाजी आरिफ

Image
 मेवात वासियों के लिए अब हज उमरा की राह होगी आसान: हाजी आरिफ मोहम्मद मुस्तफा/नूंह। पिछले करीब 18 साल से हज और उमरा की सेवाएं दे रहा अलखदम ग्रुप अब दिल्ली की सीमाओं से निकल कर मेवात पहुंच चुका है। जिससे अब मेवात के लोगों के लिए हज उमरा की राह आसान होगी। शनिवार को नूंह के बड़े मदरसा के गेट के सामने नसीर मार्कीट में अलखदम गु्रप द्वारा प्रदेश स्तर के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मौलाना हकीमुद्दीन काशमी महासचिव जमीयत उलेमा ए हिंद, मुफ्ती जाहिद और मौलाना याहया ने शिरकत की।  अलखदम ग्रुप के डायरेक्टर शाह जमाल ने बताया कि हज उमरा पर जाने वाले यात्रियों को अब से पहले दिल्ली गुडग़ांवा के लिए भागदौड़ करनी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नूंह के कार्यालय पर आकर हज उमरा वाले लोग सीधा मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अलखदम टूर एंड ट्रेवल्स मेवात में एक मौतबर जाना पहचाना नाम है जो लगभग पिछले दस सालों से मेवात में अपनी निजी तौर पर सेवाएं दे रहा है। इस ग्रुप के साथ पिछले लंबे समय से हाजी आरिफ रीठट, मौलाना साबिर कासमी सहित अन्य लोग निजी तोर पर जुडक़र मेवात के लोगों ...

कालवी के निधन से देश में शोक की लहर : संग्राम सिंह

Image
कालवी के निधन से देश में शोक की लहर : संग्राम सिंह एटीवी संवाददाता / गजराज सिंह (पलवल)  करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात एसएमएस अस्पताल जयपुर में निधन हो गया। जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें यहाँ भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। उनका पार्थिव शरीर को जयपुर से उनके पैतृक गाँव नागौर से कालवी ले ज़ाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया और अंत्येष्टि की गई। हरियाणा आईटी सेल प्रदेशाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि कालवी साहब के निधन से देश में शोक की लहर है। लोगों ने कालवी गाँव पहुँचकर, सोशल मीडिया आदि से अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि समाज की इस क्षति की कभी आपूर्ति नहीं की जा सकती। कालवी साहब हमेशा से देश, धर्म, समाज और मानवता के लिए जिए। उनके द्वारा किए गए कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जाएगा और युवा शक्ति पद चिन्हों पर चलेगी। उनके निधन पर युवा शक्ति ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नासिर-जुनैद हत्याकांड में एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Image
  नासिर-जुनैद हत्याकांड में एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली मोहम्मद मुस्तफा/घाटमीका भरतपुर। मेवात के बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में एक आरोपी के अलावा बाकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। परिवार और मेवात क्षेत्र के लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। परिवार का आरोप है कि वह शांतिप्रिय ढंग से धरने पर बैठकर इंसाफ की फरियाद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें धरने से ना उठने पर डराया धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। मौलाना जाबिर निवासी घाटमीका ने बताया कि वह शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हुए हैं, संविधान ने उन्हें इजाजत दी है कि वह इंसाफ के लिए धरना दे सकते हैं, लेकिन फिर भी हमें धरने से उठाने के लिए क्यों धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले को एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन आरोपियों क...

एएफएसओ चांद सिंह को ले डूबा लालच का अंधेरा

Image
 एएफएसओ चांद सिंह को ले डूबा लालच का अंधेरा एटीवी, संवाददाता/जुबैर खान,नूंह। नूंह जिले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में तैनात एएफएसओ चांद सिंह को रिश्वत का अंधेरा ले डूबा। मंगलवार को विजीलेंस की टीम ने उन्हें फिरोजपुर झिरका से दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी एएफएसओ चांद सिंह ने डिपो होल्डर का किराया रिलीज कराने की एवज में ली थी रिश्वत। विजीलेंस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया। जानकारी के मुताबिक एएफएसओ चांद सिंह ने नगीना के मुस्तफा नाम के एक डिपो होल्डर से किराये के पैसे रिलीज कराने की एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद डिपो होल्डर और एएफएसओ का सौदा तय हो गया। जिसमें से एएफएसओ ने डिपो होल्डर से बीस हजार रुपये तो पहले दिन ही ले लिए और जब उन्होंने डिपो होल्डर से तय हुई सौदाबाजी में से दस हजार रुपये लिए तो विजीलेंस की टीम ने डिपो होल्डर की शिकायत पर उन्हें फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार कर लिया। एएफएसओ की गिरफ्तारी के बाद से ही खाद् एवं आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारियों में हडकंप मचा हुआ है। बता दें...

हाथ से हाथ जोड़ो" में दो दर्जन ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा : आफताब अहमद

Image
हाथ से हाथ जोड़ो" में दो दर्जन ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा : आफताब अहमद  एटीवी संवाददाता, जुबैर खान /नूंह। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद हरियाणा कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद मंगलवार को उजीना गांव पहुंचे। जहां कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा छोड़कर विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थाम लिया, कांग्रेस पार्टी और स्थानीय विधायक के लिए ये बडी सफलता है। भारत जोड़ो यात्रा में घर- घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है और  हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की और घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी से लोगों को अवगत कराया। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई दर आसमान में है, पेट्रोल-डीजल गैस के दाम लगातार बढ रहे हैं, बेरोजगारी रिकार्ड तोड स्तर पर पहुंच गई है, भ्रष्टाचार चर्म पर है, कानून व्यवस्था शून्य है और भाजपा जजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है। उन्होंने मेवात के विकास को...

पिनगवां में पहुंची एक साथ 13 बारात, गरीब बेटियों की शादियां कराई

Image
पिनगवां में पहुंची एक साथ 13 बारात, गरीब बेटियों की शादियां कराई मोहम्मद मुस्तफा/पिनगवां (नूंह)  पिनगवां कस्बे की प्रजापत वाटिका में मंगलवार को सर्व समाज सेवा समीति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सात फेरे लेकर 13 नवविवाहित जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को आर्शिवाद देने के लिए प्रशासनिक, राजनैतिक एवं सामाजिक लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख जान मोहम्मद, पंचायत समीति चेयरमैन पिनगवां, वाइस चेयरमैन, संजय सिंगला उर्फ बिल्लू पूर्व सरपंच पिनगवां, नायब तहसीलदार जीताराम, गिरदावर खुर्शीद अहमद, पिनगवां थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना, समाजसेवी असलम गोरवाल, हाजी अख्तर हुसैन, सहूद इंजीनियर, नवाब मुंबई, गुलदीन व मनोज के अलावा कई हस्तियों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाई।  सामूहिक विवाह सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से लडक़े तथा लडक़ी पक्ष के लोगों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिरकत कर कार्यक्रम की हौसला अफजाई करने के साथ - साथ समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने क...

जिले में यातायात नियमों की अलख जगा रही ट्रेफिक पुलिस

Image
  जिले में यातायात नियमों की अलख जगा रही ट्रेफिक पुलिस   जुबेर खान/नूंह । यातायात नियमों के प्रति जिला ट्रेफिक पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिसके तहत अब जिले के स्कूलों में जाकर ट्रेफिक पुलिस छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगी। नवनियुक्त जिला ट्रेफिक इंस्पेक्टर सतबीर यादव ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इससे उनको काफी हद तक सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिला ट्रैफिक पुलिस आने वाले दिनों में स्कूलों में जाकर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगी। ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों चालान कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी माता-पिता 18 साल से कम उम्र के बच्चों को दुपहिया वाहन न चलाने दें, और उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वहीं फोर व्हीलर ड्राइवर सीट बेल्ट का प्रयोग हमेशा करें। उन्होंने साफ कहा है कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई...

फिरोजपुर झिरका में लगा किसान हितेशी मेला, स्कीमों की दी जानकारी

Image
 फिरोजपुर झिरका में लगा किसान हितेशी मेला, स्कीमों की दी जानकारी साजिद हुसैन/फिरोजपुर झिरका (नूंह) उपमंडल कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फिरोजपुर झिरका के प्रांगण में मोटे अनाजों के प्रोत्साहन हेतु जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभाग जैसे मछली पालन, पशुपालन, उधान विभाग व स्वास्थ्य विभाग स्वस्थ विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में चल रही स्कीमों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ उनके फायदों के बारे में किसानों को समझाया। मेले की मुख्य अतिथि श्रीमती चिनार चहल उपमंडल अधिकारी फिरोजपुर झिरका रही। जिन्होंने कृषि उपकरण व कृषि उत्थान से संबंधित प्रियदर्शनी का अवलोकन किया और मोटे अनाजों के खाने के फायदों के बारे में किसानों को प्रोत्साहित किया। डॉक्टर अनिल कुमार उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने कृषि विभाग में चल रही विभिन्न स्कीमों जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सोयल हेल्थ कार्ड व अन्य स्कीमों के बारे में जानकारी दी और ज्वार को चारे के रूप में न बोकर खाने के लिए भी बोया जाए और मोटे अनाज के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने...

पब्लिक हेल्थ के जेई पर पैसे मांगने का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत

Image
  पब्लिक हेल्थ के जेई पर पैसे मांगने का आरोप, मुख्यमंत्री से शिकायत  जुबेर खान /नूंह ( मेवात )  नूंह भाजपा सहकारिता एवं पीएमजीकेएवाई के जिला सयोंजक जावेद गोरवाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सहकारिता व जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल को दी लिखित शिकायत में जन स्वास्थ्य विभाग नूंह में जेई के पद पर कार्यरत अरशद के खिलाफ अवगत करवाते हुए लिखा है कि गांव मालब में पीने के पानी की बड़ी किल्लत है और अरशद जेई को बार बार कहने व लिखित में दी गई मगर आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जावेद गोरवाल ने बताया कि मालब गांव की आबादी लगभग 20 हजार है, उपरोक्त जेई के कार्यक्षेत्र में आने वाले गावं जिनमे बीरसिका, दिहाना व आकेडा में गांवों के लोगो से पैसे लेकर पानी के अवैध कनेक्शन करवाए हुए है, जिसकी वजह से गांव   मालब में पीने के पानी की एक बूँद तक नहीं पहुँचती है| गावं के लोग पीने के लिए पानी की एक एक बूँद के लिए तरस रहे है, सम्पन्न लोग तो फिर भी लगभग 1300 रूपये में पानी का टेंक मंगवा लेते है लेकिन गरीब लोग जो पिने का पानी की के लिए भी मजबूर है।  आरोप है कि गावं में पेयजल ...

एक करोड़ 86 लाख से होंगे नूंह खंड में विकास कार्य : राहिला बानो

Image
  एक करोड़ 86 लाख से होंगे नूंह खंड में विकास कार्य : राहिला बानो जुबेर खान /नूंह ( मेवात )   शुक्रवार को नूंह के बीडीपीओ कार्यालय में नूंह ब्लाक समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन राहिला बानो ने की। इस दौरान उनके पति आमिल जुम्मा सालाहेडी के अलावा खंड के सभी 30 मेंबर मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में नूंह विधायक आफताब अहमद व नूंह के बीडीपीओ कुलजीत सिंह दहिया भी मौजूद रहे। चेयरपर्सन राहिला बानो ने बैठक की शुरूआत कर सभी मेंबरों से विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लिए। इस दौरान मेंबरों ने बिजली, पानी, सडक़ के अलावा गांवों में रोशनी का प्रबंध सहित अन्य प्रकार की समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि नूंह खंड में लगभग 1 करोड़ 86 लाख की लागत से विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर चेयरपर्सन राहिला बानो व उनके पति आमिल जुम्मा सालाहेड़ी ने कहा कि उनका मकसद धन कमाना नहीं बल्कि नूंह खंड के लोगों की दिल सेवा करना है। पूर्व से हीं नूंह क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराने की जरूरत है। वह नूंह क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराएंगे। इसके लिए अभी स...

मौत से पहले दोस्तों ने बनाई वीडिया, थोडी देर बाद हो गई मौत

Image
बूढे मां-बाप का बुझ गया इकलौता चिराग, गांव में मातम मोहम्मद मुस्तफा/पुन्हाना।   जिले के बडे गांव सिंगार में शुक्रवार को एक बडा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में बूढे मां-बाप के इकलौते पुत्र कासिफ की मौत हो गई। मौत से थोडी देर पहले ही मृतक कासिफ के दोस्तों ने एक वीडियो भी बनाई, जिसमें मृतक का दोस्त उससे कहता है  कि वीडियो तो तुम्हारी बन चुकी है, अब तुम्हारी भले ही मौत हो जाए। इस वीडियो को शोसल मीडिया पर जमकर वायरल भी किया जा रहा है। जब अचानक कासिफ की मौत की खबर उसके दोस्तों के पास पहुंची तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, और कहने लगे कि कासिफ की वीडियो अभी अभी हंसते हुए देखी है। इस हादसे से परिवार के लोगों में मातम और गांव में शौक की लहर दौड गई है। सूचना के बाद पहुंची बिछोर पुलिस ने शव को कब्जेे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए मांडीखेडा अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय कासिफ पुत्र हमीद निवासी सिंगार शुक्रवार को अपने सरसों के खेत से बाइक पर फेडा ढोने में लगा हुआ था। जब वह खेत के लिए जा रहा था तो उसके एक दोस्त ने उसकी हंसी मजाक में वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया। लेकिन जब कास...

दर्जनों गांवों में तेज हवा से गेहूं की फसल हुई प्रभावित, नुकसान की आशंका

Image
 दर्जनों गांवों में तेज हवा से गेहूं की फसल हुई प्रभावित, नुकसान की आशंका साजिद हुसैन/फिरोजपुर झिरका।  फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रीगढ, पाठखोरी, रावली, कुबडा का बास, माहोली, शौलपुर, बदोपुर सहित खंड के दर्जनभर गांवों में बुधवार की रात्रि में हुई हल्की बूंदा बांदी व तेज हवाओं से किसानों की पकी हुई गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। जिससे किसानों को नुकसान का अंदेशा है। किसानों का कहना है कि जो फसल जमीन पर लेट गई वह अच्छी तरह से न तो पक पाएगी और न उसका भूसा ही अच्छा होगा। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जहां-जहां पर इस तरह का नुकसान हुआ है, उसको चिन्हित करके किसानों को मुआवजा दिया जाए।  किसान हाजरखां, हाजी आजम, हाजी उसमान, अलीजान, जुबेर ने बताया कि बुधवार की रात को हल्की बंूदा बांदी के साथ चली तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को तितर बितर कर जमीन पर लेटा दिया है। जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर हल्का के दर्जनों गावों में इस तरह का नुकसान देखने को मिला है। जो फसल जमीन पर लेट गई उसमें न तो दाना ही अच्छी तरह से पक पाएगा और न उसका चा...

शहजाद को मिला पैसों का बैग, वापिस लौटाने की चिंता

Image
  पैसों का बैग वापिस लौटाना चाहते हैं शहजाद खान एटीवी हरियाणा/मोहम्मद मुस्तफा, मेवात। गांव झांडा के रहने वाले शहजाद खान को झिमरावट और खानपुर के बीच सडक़ पर एक बैग मिला है। जिसमें कपडे और पैसे मौजूद हैं। शहजाद खान को अब उस व्यक्ति की तलाश है, जिसका यह बैग है। बैग वाला व्यक्ति अपनी अमानत को शहजाद के पास लेने कब तक पहुंचेगा, इस बात को लेकर शहजाद और उसका परिवार चिंतित है। क्योंकि शहजाद नहीं चाहता कि वह दूसरे की अमानत में ख्यानत करे। एटीवी हरियाणा से बातचीत के दौरान शहजाद के लडक़े ने बताया कि जिस भाई का यह बैग है, वह उसे लौटाना चाहते हैं। इसलिए ही उन्होंने एटीवी हरियाणा पर बैग का खुलासा किया है।  झांडा के रहने वाले शहजाद ने बताया कि वह और उसका साथी बाइक पर सवार होकर झिमरावट वाले रास्ते से अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। उनसे कुछ ही दूरी पर बाइक पर एक महिला जा रही थी। जिसके पीछे यह बैग लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि महिला का यह बैग अचानक बाइक से नीचे गिर गया और उसे भनक तक ना लगी। इतने उन्होंने बैग को उठाकर महिला का पीछा किया, इतनी देर में महिला दूसरे रास्ते से बिछड गई, जिसका पता नहीं चला...

किसी भी कार्य में पीछे नहीं हैं महिलाएं: मोहम्मद अशफाक

Image
 किसी भी कार्य में पीछे नहीं हैं महिलाएं: मोहम्मद अशफाक मोहम्मद मुुस्तफा/नूंह (मेवात) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर द्वारा मालब गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं संबोधित करते हुए वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी अधिवक्ता मोहम्मद अशफाक ने कहा कि  कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है,जहां पर महिलाओं ने अपनी पहचान ना बनाई हो। देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।  उन्होंने कहा कि नूंह जिले की अतिरिक्त उपायुक्त व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी महिला ही हंै। महिलाओं के उत्थान व आत्मनिर्भरता की दिशा में अनेक कार्य हुए हैं, जिनसे बदलाव आया है। अधिवक्ता मोहम्मद अशफाक ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओ अभियान क शुरुआत हरियाणा से हुई है। इस अभियान में महिलाओं की भूमिका रही है। काउंसलर फरखुंदा ने कहा कि मेवात का लिंग अनुपात अन्य जिलों से बेहतर है और बालिका शिक्षा में भी काफी सुधार हुआ है। वहीं सुपरवाइजर अनीता यादव ने कहा कि अब मेवात में भी बेटियों के प्रति...

नासिर व जुनैद के हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस ने रखा इनाम

Image
राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार की गई नासिर व जुनैद के हत्यारों की सूची मोहम्मद मुस्तफा/घाटमीका भरतपुर। भरतपुर जिले के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद को भिवानी के लोहारु में जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपियों में से राजस्थान पुलिस ने अभी तक रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है, बाकि बचे आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। पुलिस को जहां पर भी आरोपियों की भनक लगती है, वहीं पर तुंरत प्रभाव से दबिश दी जाती है। मोनू मानेसर के जहां नेपाल में छिपने की खबर है तो वहीं अन्य आरोपियों की यूपी में छिपने की खबर है। जैसे ही राजस्थान पुलिस को सूचना मिली की मोनू मानेसर नेपाल में है ऐसे में पुलिस रैड कॉर्नर नोटिस जारी करने पर भी विचार कर रही है। पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपी श्रीकांत मरोडा, कालू कैथल, अनिल कुमार मूलथान, मोनू राणा भिवानी, विकास जींद, शशिकांत व किशोर करना और गोगी भिवानी की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। खबर ये भी है कि इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एवं 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश एनएन अतिरिक्त मह...

कब और कैसे मिलेगी बुढापा पेंशन, देखें बडी खबर

Image
मोहम्मद मुस्तफा, एटीवी संवाददाता नूंह। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नूंह जिला में 99 हजार 06 लाभपात्रों को विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं तथा वित्तीय सहायता का लाभ दिया जा रहा है। विभाग द्वारा बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना एक्टिव स्कीम के माध्यम से बनाई जा रही है अर्थात 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वृद्घों की पेंशन ऑटोमेटिक बनाई जा रही है। गत जनवरी माह में लाभार्थियों की पेंशन/वित्तीय सहायता शुरू की गई है। यह जानकारी नूंह के उपायुक्त अजय कुमार ने दी।  उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में जिला में बुढापा सम्मान भत्ता के 64 हजार 509 लाभार्थी, दिव्यांग पेंशन के 6 हजार 342 लाभार्थी, विधवा पेंशन की 23 हजार 495 लाभार्थी, 4 हजार 405 बेसहारा बच्चों को वित्तीय सहायता, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता के 188 लाभार्थी, 18 वर्ष से कम आयु के स्कूल न जाने वाले दिव्यांग पेंशन के 66 लाभार्थी, बौना भत्ता का 1 लाभार्थी वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि बुढापा सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली सा...